बालक की मौत के मामले में स्कूल बस चालक पर केस

रुद्रपुर(आरएनएस)। स्कूल बस की टक्कर से तीन वर्षीय बालक की मौत के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने बस चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिता ने आरोप लगाया कि बस में कोई हेल्पर नहीं था। रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम जरासु प्रतापपुर नंबर-7 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी सात वर्षीय पुत्री सुमित कौर ब्राइट एकेडमी प्रतापपुर नंबर-7 में पढ़ती है। 22 अगस्त की सुबह घर के सामने स्कूल बस आई। पुत्री को बस में बैठाने उनकी बहन जश्नदीप कौर गई थी। उसके साथ उनका तीन वर्षीय पुत्र रोशनदीप सिंह भी गया था। बस चालक सुखदेव सिंह निवासी मोहनपुर, खटीमा ने गलत दिशा में आकर उनके पुत्र को टक्कर मार दी। खटीमा में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बस चालक पर केस दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version