पुलिस ने 12 जुआरी पकड़े, 94 हजार रुपये बरामद

रुद्रपुर(आरएनएस)।  पुलभट्टा पुलिस ने जुआ खेल रहे 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 94,600 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बुधवार रात पुलभट्टा पुलिस सिरौलीकलां में होटल, ढाबों आदि की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने व ली होटल के दो मंजिले पर जुआ खेल रहे हफीज अहमद निवासी वार्ड 13 किच्छा, रियाउद्दीन निवासी वार्ड 13 छोटी मस्जिद के पास किच्छा, रहीस निवासी बड़ी मस्जिद के निकट पंजाबी मोहल्ला वार्ड 10 किच्छा, जमुना प्रसाद निवासी ग्राम सुतईया पुलभट्टा, तौसीफ रजा निवासी वार्ड 10 किच्छा, आकिब निवासी बंडिया किच्छा, जियाउल्लाह हसन निवासी नूरी मस्जिद के पास वार्ड 11 किच्छा, विमल कुमार निवासी वार्ड 2 किच्छा, आसिफ निवासी वार्ड 2 किच्छा, जावेद निवासी 11 नूरी मस्जिद के पास किच्छा, जीशान निवासी वार्ड 18 सिरौलीकलां पुलभट्टा और अकरम निवासी वार्ड 11 नूरी मस्जिद के पास किच्छा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एएसआई प्रताप सुयाल, प्रदीप सिह, सुरेश पसबोला, हेड कांस्टेबल गोविंद चंद, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, कांस्टेबल दीपक बिष्ट, चारू पंत, महेन्द्र सिंह बिष्ट, अर्पित कुमार आदि रहे।


Exit mobile version