बालाजी के भजनों से कलाकारों ने समां बांधा

विकासनगर(आरएनएस)। राम सेवा मंडल सेलाकुई की ओर से बालाजी महाराज का दो दिवसीय छठी महोत्सव का शुभारंभ सुंदर कांड के पाठ और हवन, भंडारे के साथ किया गया। छठी महोत्सव अनुष्ठान के पहले दिन ज्वाला मंदिर परिसर के हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। पंडित अश्वनी नारायण द्वारा विधिविधान पूर्वक बालाजी महाराज को चोला पहनाकर मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान का शुभारंभ किया। राम सेवा मंडल अध्यक्ष भागमल बंसल ने कहा बालाजी महाराज की लीला अपरंपार है। रात को बालाजी का जागरण हुआ। भजन मंडली ने ‘कृपा करो, कृपा करो, कृपा करो गौरीनाथ… से जागरण की शुरुआत की। तेरा दास पुकारे आजा, तेरी राह निहारे आजा… समेत बालाजी के कई भजनों से समां बांध दिया। कलाकारों ने बालाजी, राधाकृष्ण, शिव-पार्वती समेत अन्य मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं। इस दौरान विनोद कश्यप, गौरव गुप्ता, मुकुल शर्मा, योगेश शर्मा, राजेंद्र चौहान, अमरीक चौधरी, गया दत्त शुक्ला, धीरज ,मंजू शर्मा, ममता कश्यप, गीता बंसल, सीमा शर्मा, प्रगति गुप्ता, मीनू चौधरी, रजनी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।