Site icon RNS INDIA NEWS

बाल विकास विभाग में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

रुड़की। बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गई। पीड़िता को उसकी बहू के साथ विभाग से ठेके का कार्य दिलवाया गया। जब उसे मामले का पता चला तो उसने आरोपी से रुपये वापस मांगे। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव तांशीपुर निवासी महिला शिक्षा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति पहले एक विभाग में कार्य करते थे। जिनकी उन्हें अब पेंशन मिलती है। बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके घर पर एक व्यक्ति का आना जाना हुआ। उसने बताया कि उसकी और उसकी पुत्रवधू की नौकरी वह बाल विकास विभाग में लगवा सकता है। इसके लिए उन्हें कुछ खर्च करना होगा। पीड़िता का कहना है कि वह उसकी बातों में आ गई। उसने दोनों की पक्की नौकरी के लिए आरोपी को करीब पांच लाख से अधिक रुपये दिए। आरोपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उनकी नौकरी की व्यवस्था कर देगा। इसके लिए उसने उनसे जरूरी दस्तावेजों की छाया प्रति, फोटो आदि भी लिए। पीड़ित महिला का आरोप है कि कुछ दिनों के बाद उसने उन्हें विभाग में काम दिलवाया। लेकिन वह कुछ ही दिनों का काम था बाद में पता चला कि वह कार्य उनसे ठेके पर कराया जा रहा था। जब उन्होंने अपनी पक्की नौकरी के बारे में जानकारी की तो आरोपी उन्हें इधर-उधर की बात बताने लगा। उन्होंने अपने रुपये आरोपी से वापस मांगे। लेकिन आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।


Exit mobile version