बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों ने बाल आश्रय गृह, किशोरी गृह बख का किया निरीक्षण

अल्मोड़ा। जनपद के एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद स्तर पर गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई के नोडल अधिकारी सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद एवं चाईल्ड वेलफेयर ऑफिसर थानाध्यक्ष महिला थाना मीना आर्या को बाल आश्रय गृह, किशोरी गृह बख, अल्मोड़ा का भ्रमण एवं निरीक्षण करने, आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चेक करने, नियुक्त समस्त स्टाफ का सत्यापन करने तथा निवासरत बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के क्रम में बुधवार को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा जिला परिवीक्षा अधिकारी राजीव नयन से समन्वय स्थापित कर बाल आश्रय गृह, किशोरी गृह बख अल्मोड़ा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आश्रय गृह के आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चेक करते हुए बाउंड्री वॉल, सीसीटीवी कैमरों आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा नियुक्त समस्त स्टॉफ का पुलिस सत्यापन की कार्यवाही करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके उपरांत आश्रय गृह में निवासरत बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version