बकरियां चराने जंगल गए युवक की चट्टान से गिरकर मौत

बागेश्वर। कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के तहत बकरियां चराने जंगल गए एक युवक की चट्टान से गिरकर मौत हो गई है। परिजन गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाए। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया। यहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक ने भवाली के आसपास एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव यहां लाए और पुलिस ने पंचनामा भरा। जिला मुख्यालय से लगभग 80 किमी दूर बाछम गांव निवासी हीरा सिंह 45 वर्ष पुत्र त्रिलोक सिंह गांव बुग्यालों की तरफ भेड़-बकरियां चराने गया था। नीचे की तरफ लौटते समय चट्टान से फिसल गया। गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजन और ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाए। प्राथमिक उपचार हुआ और जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डाक्टरों के अनुसार घायल के सिर में गंभीर चोट थी। जिसकी जांच आदि की सुविधाएं यहां नहीं हैं। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। युवक ने हल्द्वानी पहुंचने से पहले भवाली के आसपास एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया। जिसे स्वजनों को सौंप दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version