आपदा मोचन निधि से उपलब्ध एंबुलेंस को हरी झंडी देकर किया रवाना
बागेश्वर। दूरस्थ क्षेत्र में आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करोने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से उपलब्ध एंबुलेंस को प्रभारी जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एंबुलेंस ऑक्सीजन समेत विभिन्न सुविधाओं से लैस है। एक एंबुलेंस कांडा तो दूसरी बैजनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद रहेगी। विकास भवन परिसर से प्रभारी डीएम राहुल गोयल ने इन्हें रवाना किया। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए राज्य आपदा मोचन निधि से 30 लाख की धनराशि मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराई गई थी। जिससे दो बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस खरीदी गई हैं। इसमें ऑक्सीजन सहित सभी सुविधायें उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि दोनों ही वाहनों का रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा करा लिया गया है। एक वाहन सीएचसी बैजनाथ तथा दूसरी कांडा को उपलब्ध करायी जा रही है। जिससे कि दूरदराज के ग्रामीणों को इसका लाभ उपलब्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक सेवाओं को और बेहतर करने के लिए खनिज न्यास फाउंडेशन से धनराशि स्वीकृत कराई गई है। इसके माध्यम से एक और एडवांस लाईफ सपोर्ट एंबुलेंस खरीदी जाएगी। सीएमओ डॉ. बीडी जोशी ने कहा कि जनपद में कुल 12 एम्बुलेंस हैं, जिसमें कुछ एंबुलेंस खराब स्थिति में है। कांडा एवं बैजनाथ में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं है। इन वाहनों को वहां भेजा जा रहा है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीके सक्सेना, डॉ. एनएस टोलिया आदि मौजूद रहे।