बैठक में परिषदीय परीक्षा को लेकर चर्चा की

नई टिहरी(आरएनएस)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चंबा ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों की बैठक में परिषदीय परीक्षा लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्री बोर्ड परीक्षाफल की समीक्षा गई। साथ ही आगामी परिषदीय परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त करने हेतु सुझाव लिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी नरेश हल्दियानी ने कक्षा 10 और 12 में 5-5 आदर्श प्रश्न पत्रों का इकाई वार प्रतिदिन टेस्ट लेने और उसी दिन मूल्यांकित करने के आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्यालय में संचालित हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, मध्याह्न भोजन, उल्लास साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी संस्थाध्यक्षों को छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु अभिभावकों से संपर्क करने को भी कहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य अवतार सिंह राणा, संयोजक राकेश चंद्र बहुगुणा, मो.तस्लीम कुरैशी, श्वेता भद्री, प्रवीण तोपवाल आदि मौजूद थे।