बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रवासियों को मिली सरकारी योजनाओं की जानकारी

अल्मोड़ा(आरएनएस)। विकासखंड लमगड़ा के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय देवीथल के निकट एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर की अध्यक्षता जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा ने की। उन्होंने मौके पर ही क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यहां आए लोगों को निराश होकर वापस न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके द्वार तक पहुंचाया जाए और इसी उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि शिविर के महत्व को गंभीरता से लें और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। शिविर में चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल लगाए। इन स्टालों के माध्यम से क्षेत्रवासियों को विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी गई तथा उन्हें योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया। शिविर के दौरान कुल 24 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित पंजीकृत हुईं। इनमें से अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, विकासखंड लमगड़ा के प्रशासक विक्रम बगडवाल, उपजिलाधिकारी जैंती/भनोली एनएस नगनयाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी लमगड़ा, तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।