बागेश्वर उपचुनाव तैयारी में जुटी मुख्य विपक्षी कांग्रेस

[smartslider3 slider="2"]

देहरादून। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बागेश्वर उपचुनाव के लिए कमर कस दी है। इसी क्रम में आठ जून को प्रदेश अध्यक्ष और नेता विपक्ष बागेश्वर पहुंच रहे हैं, पार्टी पहले ही उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर चुकी है। कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन से रिक्त बागेश्वर विधानसभा सीट पर 26 अक्तूबर से पहले उपचुनाव होना है, भारत निर्वाचन आयोग यहां कभी भी उपचुनाव की घोषणा कर सकता है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता विपक्ष यशपाल आर्य आठ जून को बागेश्वर पहुंच कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। यहां प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस की नजर पिछला चुनाव लड़े रणजीत दास और पूर्वमंत्री प्रदीप टम्टा पर लगी हुई है। पिछली बार त्रिकोणीय मुकाबले में रणजीत दास, चंदन रामदास से 12 हजार मतों के अंतर से हार गए थे, पार्टी को इस बार आमने – सामने मुकाबले की उम्मीद है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि बागेश्वर उपचुनाव के लिए पार्टी पहले ही वरिष्ठ नेता महेंद्र लुंठी को पर्यवेक्षक बना चुकी है।


शेयर करें