तीन लाख तीस हजार की अवैध चरस के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार

बागेश्वर। मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध रूप से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान व अपराधियों की धरपकड़ किये जाने के सम्बन्ध निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के क्रम में महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में दिनांकः 01-11-2020 को एस0ओ0जी0 की सूचना पर एस0ओ0जी0 टीम एवं डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से आरे बाईपास तिराहे के पास कपकोट की ओर से आ रही सन्दिग्ध वाहन संख्याः UP-25-BV-3198 (महेन्द्रा TUV 300) को चैक किया गया व वाहन में मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो वाहन में सवार पांचों व्यक्तियों से अवैध चरस बरामद हुई। मौके पर महेश चन्द्र जोशी क्षेत्राधिकारी बागेश्वर घटनास्थल पर पहुंचे तथा पांचों व्यक्तियों को चैक किया गया, जिसमें से अभियुक्त बच्चू सिंह के कब्जे से 519.8 ग्राम चरस, विलियम रोड्रिक ली के कब्जे से 570 ग्राम चरस, रजत गंगवार के कब्जे से 607.3 ग्राम चरस, बली मोहम्मद के कब्जे से 543.8 ग्राम चरस व प्रतीक अग्रवाल के कब्जे से 1060.6 ग्राम चरस बरामद हुई। कुल बरामद तीन किलो 301 ग्राम अवैध चरस की अनुमानित कीमत लगभग 3,30000/- रूपये (तीन लाख तीस हजार ) आंकी गयी। पांचों अभियुक्तों को अवैध चरस के साथ मौके से गिरफ्तार कर कोतवाली बागेश्वर में उक्त के विरूद्ध एन०डी०पी०एस० एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को मौके पर M.V. Act में सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज दिनांकः 02-11-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा किये गये कार्य की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2,000/- रुपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई।
पुलिस टीम में उ०नि० दीपक बिष्ट एस०ओ०जी०, उ०नि० कृष्ण गिरी, हे०का० जीवन पन्त, आरक्षी बसन्त पंत एस०ओ०जी०, आरक्षी भुवन बोरा, आरक्षी प्रदीप बजेली, आरक्षी सूरज कुमार, आरक्षी विजय पाल, आ0चा0 महेन्द्र सिंह जीना(बागेश्वर) शामिल थे।