बागेश्वर ने नैनीताल को हराकर किया ट्रॉफी पर कब्जा

हल्द्वानी(आरएनएस)।  राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बागेश्वर की टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया। खेल विभाग व उत्तरांचल क्षेत्रीय खो-खो संघ की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल शुकवार को गौलापार स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता के पहले मैच में नैनीताल ने यूएसनगर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में पौड़ी ने अल्मोड़ा को 11-3 से हराकर जीत दर्ज की। तीसरे मैच में पिथौरागढ़ ने हरिद्वार को 5-4 से शिकस्त दी। अपने-अपने मैच जीतकर बागेश्वर, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल में बागेश्वर ने शानदार खेल का प्रर्दशन कर देहरादून को 11-7 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में नैनीताल ने पौड़ी पर 10-2 अंक से विजय प्राप्त की। फाइनल में बागेश्वर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नैनीताल को 10-8 अंक से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि विनोद लखेड़ा जू-जित्सु जिला महासचिव नैनीताल ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम का चयन किया गया। जो नेशनल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी। निर्णायक की भूमिका क्वालिफाइड रेफरी राजेंद्र सिंह नेगी, मनमोहन बसेड़ा, किशन डोभाल, विप्लव कुमार, सूरज विश्वास, टीएस राना, विकास वर्मा, राजेश बिष्ट, कंचन रावत, नीलम मनराल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!