बागेश्वर: महिला और तीन बच्चों के मिले शव, पति लापता

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

बागेश्वर। बागेश्वर जिले के मंडलसेरा के जोशीगांव घिरौली इलाक़े में सनसनीखेज खबर सामने आई है, एक किरायदार के घर में महिला और तीन बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। चारों शव करीब एक सप्ताह पुराने बताए जा रहे हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन हत्या से भी इनकार नहीं किया है।

जानकारी के अनुसार महिला का पति 10 मार्च से लापता बताया जा रहा है। गुरुवार की शाम घिरौली जोशी गांव के कुछ युवकों को एक घर से दुर्गंध आती महसूस हुई। उन्होंने देहरादून में रहने वाले मकान मालिक गोविंद बिष्ट और पुलिस को फोन से सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी और एसडीएम हरगिरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो भीतर से कुंडी लगी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। जब पुलिस ने अंदर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने कमरे में देखा एक बिस्तर में महिला का शव पड़ा था। जबकि उससे कुछ दूरी पर अलग-अलग जगह तीन बच्चों के शव थे।

सीओ कंडारी ने बताया है कि मृतका नीमा पत्नी भूपाल राम के अलावा उसकी बेटी अंजलि (13 वर्ष), बेटा कृष्णा (7वर्ष) और भाष्कर (डेढ़ साल) का शव घर के अंदर से मिला है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

शेयर करें
Please Share this page as it is