बागेश्वर जनपद के चार फुटबाल खिलाड़ियों का राज्य टीम में चयन

बागेश्वर। जनपद के चार महिला फुटबाल खिलाड़ियों का चयन राज्य की महिला सीनियर फुटबाल टीम में चयन हुआ है। ये खिलाड़ी 28 नवंबर से केरल में होने वाली टीम में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच नीरज पांडे ने बताया कि जनपद की बडेत गांव निवासी नेहा पालनी, लोहारखेत निवासी मीना देवली, चलकाना निवासी मनीषा तथा जगथाना निवासी दिव्या का चयन राज्य की टीम में हुआ है। ये खिलाड़ी नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे जो कि केरल के कोझिकोड में आयोजित होगी। प्रतिभागियों के राज्य स्तरीय टीम में चयन होने पर जिला खेल अधिकारी विनोद बल्दिया, सुल्तान खान, सूरज जोशी, हितेश साह, सुंदर रावल, दलीप मेहरा, कमलेश तिवारी, धीरज कोरंगा, गुंजन बाला, किरन नेगी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version