बगैर लाइसेंस चल रहे चार भोजनालायों को नोटिस

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत घटिया और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त यात्रा बस अड्डा क्षेत्र में सोमवार को विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। बगैर लाइसेंस के चल रहे चार भोजनालायों को नोटिस जारी किया। एक सप्ताह के अंदर विभागीय लाइसेंस नहीं लेने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। मिलावट की आशंका में सोडा और एनर्जी ड्रिंक का सैंपल लिया। ढाबा, भोजनालय संचालकों को प्रत्येक खाद्य वस्तु की रेट लिस्ट चस्पा करने के भी निर्देश दिए।

सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग और पूर्ति विभाग ने संयुक्त रूप से संयुक्त यात्रा बस अड्डा क्षेत्र में कार्रवाई की। विभागीय टीम ने क्षेत्र में संचालित भोजनालय, ढाबों में छापेमारी कर भोजन की क्वालिटी को चेक किया। कुछ ढाबों में रेट लिस्ट चस्पा नहीं होने पर उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई। मिठाई की दुकानों पर भी जांच-पड़ताल की गई। अधिकांश दुकानों में मिठाई को तैयार करने की डेट का टैग नहीं लगा मिला, इस पर विभागीय टीम ने दुकानदारों को तैयार करने की तिथि और उसके उपभोग के समय सीमा की तिथि का टैग लगाने के निर्देश दिए। हिदायत दी कि आगे अनदेखी मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई के साथ मिठाई को मौके पर ही नष्ट कर दिया जाएगा।

वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि संयुक्त यात्रा बस अड्डा क्षेत्र में करीब 15 प्रतिष्ठानों में कार्रवाई की गई। दो दुकानों से सोडा और एनर्जी ड्रिंक का सैंपल लिया है, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। सैंपल रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलता रहेगा। टीम में पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल भी शामिल रहे।


Exit mobile version