बदरीनाथ उपचुनाव के लिए पोलिंग कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

चमोली(आरएनएस)।  बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव संपन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचंद्रन और जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की मौजूदगी में सोमवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 464 पोलिंग कार्मिकों को दूसरा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम व वीवीपैट का व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल है। दो दिवसीय प्रशिक्षण में 920 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले दिन सोमवार को 116 पोलिंग पार्टियों के 464 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जबकि शेष 114 पोलिंग पार्टियों के कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण मंगलवार को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को पोलिंग कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा प्रशिक्षण को गंभीरता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। पीठासीन अधिकारी के अलावा किसी को भी मतदेय स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि सभी मतदान कार्मिक अपने सेक्टर ऑफिसर के संपर्क में रहें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश सहायक नोडल आनंद सिंह, मास्टर ट्रेनर प्रवक्ता एपी डिमरी, मनोज तिवारी, जयदीप झिंक्वाण, दिगपाल रावत, केसी पंत, जयवीर रावत, विनोद रावत ने पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों सहित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया।


Exit mobile version