बदरीनाथ में गाड़ू घड़ा यात्रा के प्रथम चरण का शुभारंभ 14 से

चमोली। चारधाम यात्रा-2022 के तहत बदरीनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया के तहत पवित्र तेल कलश (गाड़ू घड़ा) के लिये तैयारियां शुरू होने लगी हैं। बदरीनाथ डिमरी धार्मिक पंचायत के वरिष्ठ सदस्य पंकज डिमरी ने जानकारी देते हुए बताया कि परम्परा और मान्यताओं के तहत तेल कलश यात्रा के प्रथम चरण की तैयारी 14 जनवरी से आरम्भ होगी। बदरीनाथ धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के अनुसार तेल कलश यात्रा के प्रथम चरण मकर संक्रांति (14 जनवरी) से आगामी यात्रा काल की तैयारी प्रारम्भ हो जाएगी। इस दिन डिमरी पंचायत के पुजारी लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर से नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेंगे। जहां पूजा अर्चना के बाद भगवान बदरीनाथ जी का पवित्र तेल कलश लेकर शीतकालीन पूजा स्थल योगध्यान मंदिर पाण्डुकेश्वर पहुंचेंगे। वहां हकहकूक धारी पंवार परिवार के साथ मंदिर में रात्रि पूजन होगा।
15 जनवरी को कलश यात्रा पुनः जोशीमठ नृसिंह मंदिर पहुंचेगी। मध्याह्न भोग पूजन के बाद यात्रा डिमरी समाज के मूल गांव डिम्मर पहुंचेगी। जहां कलश को लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्थापित किया जायेगा। जहां कलश का प्रतिदिन अभिषेक पूजन किया जायेगा। 3 फरवरी कलश यात्रा ऋषिकेश पहुंचेगी। 4 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन टिहरी राज दरबार में बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित होगी।