बदरीनाथ की ऊंची चोटियों में सीजन की पहली बर्फबारी

चमोली। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जबकि बदरीनाथ धाम परिसर व आसपास बारिश हुई। जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। इन दिनों धाम में चटख धूप खिल रही थी, लेकिन शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो गई। बदरीनाथ धाम में इन दिनों तीर्थयात्रियों की चहल-पहल बनी हुई है। शनिवार को 642 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए।