बदरीनाथ हाईवे में हादसे में एक की मौत

चमोली। बदरीनाथ हाईवे पर चटुवा पीपल गदेरे पास एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कर्णप्रयाग को सूचना मिली कि कर्णप्रयाग-गौचर के बीच चटवा पीपल के पास गधेरे में एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है। सूचना पर कोतवाली कर्णप्रयाग, चौकी गौचर का पुलिस बल मौके पर पहुंचे जहां कार में दो लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति विनोद लाल पुत्र किशोरी लाल निवासी सैकोट चमोली को गंभीर चोटें आयीं है जिसे 108 के माध्यम से करणप्रयाग सरकारी अस्पताल भिजवा दिया गया है जिसका उपचार चल रहा है तथा दूसरे व्यक्ति प्रेम सिंह नेगी पुत्र बाग सिंह नेगी निवासी कालिदास रोड देहरादून हाल निवासी पीडब्ल्यूडी गोपेश्वर चमोली की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। मृतक का शव सरकारी अस्पताल कर्णप्रयाग की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।


Exit mobile version