बदरीनाथ हाईवे बर्फ से बाधित

चमोली(आरएनएस)।  शुक्रवार को चमोली जिले में मौसम खुशगवार बना रहा। आसमान साफ होने से धूप खिली। आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया बर्फ के कारण बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से लेकर बदरीनाथ तक बंद है। इसको खोलने का कार्य जारी है। गोपेश्वर मंडल चोपता केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कांचुला खर्क और बुलकंण तक अवरुद्ध है। इस सड़क को भी खोलने का कार्य जारी है। बर्फ से प्रभावित चमोली के 50 से अधिक गांवों में भी मौसम साफ होने और धूप आने से जन जीवन सामान्य हुआ। मौसम साफ होने और हल्की धूप आने से लोगों को कुछ राहत तो मिली। बदरीनाथ में भी शुक्रवार को मौसम अपराह्न पूर्व खुला रहा।


Exit mobile version