बैक करते समय खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत

चमोली। गुरुवार देरशाम नारायणबगड़-परखाल -सिलौडी मोटर मार्ग पर एक टैक्सी के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। शुक्रवार को राजस्व पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। गुरुवार को नारायणबगड़ से देरशाम सवारियां लेकर वाहन सिलौड़ी के लिए रवाना हुई थी। आंगतोली गांव से आगे सडक़ मार्ग अवरुद्ध होने के कारण चालक ने सवारियों को उतारकर वाहन को बैक करने लगा कि तभी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में चालक धनसिंह(55)पुत्र विशनसिंह ग्राम सिलौडी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर नारायणबगड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी अनिल बिंजोला मयफोर्स मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की साहयता से चालक के शव को खाई से निकाल कर सडक़ तक लाए। दुर्घटनास्थल राजस्व पुलिस क्षेत्र में होने से शुक्रवार सुबह राजस्व उपनिरीक्षक राजकुमार ने शव का पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों के सुपुर्द किया। दोपहर बाद गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट पर किया गया।


Exit mobile version