बदरीनाथ और सीमा चौकियों में योगाभ्यास किया

चमोली(आरएनएस)।  अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को बदरीनाथ से लेकर भारत तिब्बत सीमा से लगी भारत की सीमा चौकियों, जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित पूरे जिले मे योगभ्यास किया गया। श्री बदरीनाथ मंदिर सि़ंह द्वार के सामने मंदिर के बाह्य परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सभी सेना, आईटीबीपी, जिले के सरकारी विभागों, मंदिर समिति पुलिस प्रशासन, तीर्थपुरोहितों तीर्थयात्री महिला पुरूषों, बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। योगाभ्यास में बदरीनाथ के रावल मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, यात्रा मजिस्ट्रेट संदीप कुमार, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, भूपेंद्र रावत, अवर अभियंता गिरीश रावत, विवेक थपलियाल आदि शामिल हुए। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पुलिस मैदान में विशाल योगभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दीप प्रज्ज्वलित कर अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रशासन के उच्च अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सोनी, डीएसपी प्रमोद शाह, जिला आयुर्वेद अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत बडी संख्या में युवा, छात्र छात्राओं शामिल रहे।


Exit mobile version