बद्रीनाथ और हेमकुंड यात्रियों की सहायता और शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर जारी

चमोली। चमोली प्रशासन के अनुसार बीते रविवार तक बद्रीनाथ धाम में 258970 तीर्थयात्री भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन तीर्थयात्रियों को हर संभव मदद पहुंचानें के साथ ही यात्रा को सुगम बनाने में जुटा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा मजिस्ट्रेट के माध्यम से व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी रखी जा रही है। समस्या के त्वरित समाधान के लिए जिले में कंट्रोल रूम संचालित है। कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 01372-251437, 1077 एवं मोबाइल नंबर 7055753124 व 9068187120 पर मिलने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान किया जा रहा है। इसके अलावा चारधाम यात्रा मार्ग से संबधित महत्वपूर्ण अधिकारियों के दूरभाष नंबर भी प्रचारित किए जा रहे है। यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है। चिकित्सा टीम द्वारा अभी तक 4037 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।


Exit mobile version