बडोवाला क्षेत्र में मिले शवों का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के चक्कर में की हत्या
देहरादून(आरएनएस)। देहरादून पुलिस ने एक महिला और उसकी दो बेटियों की हत्या करने और उनके शवों को कूड़े के ढेर में फेंकने के आरोप में बिजनौर निवासी 36 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम हसीन है जो कि बिजनौर के नहटौर का रहने वाला है और मृत महिला के साथ रिलेशनशिप में था। पुलिस ने 25 जून को मां और दोनों बेटियों के शव बडोवाला क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास से बरामद किए थे। इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय SSP अजय सिंह ने कहा, ’25 जून को पटेल नगर थाने को बड़ोवाला इलाके में पेट्रोल पंप के पास स्थित सूखे नाले से भयानक बदबू आने की सूचना मिली थी। जब हमारी टीम वहां पहुंची तो मौके से दो बच्चियों के शव बरामद किए। इलाके में जंगली जानवरों के खतरे के कारण उस शाम हम वहां तलाशी अभियान नहीं चला सके, हालांकि हमने निगरानी के लिए वहां पुलिस की एक टीम तैनात कर दी थी।’
सिंह ने बताया, ‘अगली सुबह हमने बरामदगी स्थल और आसपास के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद हमारी टीम को कूड़े के ढेर से दुर्गंध आई। मौके से कूड़ा हटाने पर ढेर में एक महिला का सड़ा-गला शव मिला। तब तक हमें स्पष्ट हो गया था कि सभी शव एक ही परिवार के सदस्यों के हैं। मामले को सुलझाने के लिए हमने कई टीमें गठित कीं। इसके बाद हमने आसपास के थानों और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर जिलों के थानों में महिला और उसकी बेटियों के बारे में दर्ज कराई गई किसी गुमशुदगी की शिकायत के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की।’
अधिकारी के मुताबिक, ‘देहरादून, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के पुलिस थानों से हमें कोई प्रासंगिक जानकारी नहीं मिली, लेकिन बिजनौर के दो थानों में महिला और उसकी बेटियों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने की जानकारी मिली। सूचना जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम तुरंत बिजनौर भेजी गई।’
सिंह ने बताया कि ‘इसी बीच शवों को बरामद करने वाले इलाके में गहन तलाशी के दौरान हमें बैंगनी रंग का एक बैग और नहटौर से देहरादून जाने वाली बस का टिकट भी मिला। फिर हमने घटनास्थल के पास एक लकड़ी की फैक्ट्री की तलाशी ली, जहां से नीले रंग के बैग मिले। जानकारी जुटाने के बाद हमें पता चला कि नहटौर निवासी एक व्यक्ति फैक्ट्री में काम करता है।’
आगे उन्होंने कहा, ‘इसके बाद हम आरोपी हसीन तक पहुंचे और शक के आधार पर उसे नजदीकी पुलिस चौकी ले जाया गया। गहन पूछताछ के दौरान उसने महिला और उसकी दो बेटियों की हत्या करने की बात स्वीकार की।’ उसने बताया कि मृत महिला का नाम रेशमा (30 साल) और उसकी बेटियों का नाम आयत (15 साल) व आयशा (8 माह) था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले दो साल से उसका रेशमा से अफेयर चल रहा था। वह आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी और आए दिन पैसे मांगती रहती थी। इससे आरोपी तंग आ गया था, उसने महिला से पीछा छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन वह उसके साथ रहने पर अड़ी रही। आरोपी उसे किराए का मकान मिलने के बाद ही देहरादून लाने का झांसा देकर टालता रहा। लेकिन जब उसने जिद की तो आरोपी को उसे देहरादून बुलाना पड़ा।
उन्होंने बताया कि ’23 जून को पीड़ित महिला अपनी बेटियों के साथ ISBT देहरादून आई और आरोपी को फोन करके उसे ले जाने के लिए बुलाया। इसके बाद आरोपी उसे अपनी बाइक पर बैठाकर बड़ोवाला क्षेत्र में लकड़ी की फैक्ट्री में ले गया, जहां आरोपी ने पीड़िताओं को सुला दिया। इसके बाद उसने पहले महिला की गला दबाकर हत्या की, फिर उसकी दोनों बेटियों की भी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने उनके शवों को कूड़े के ढेर में फेंक दिया।’