बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन को 15 लाख देगी सरकार

देहरादून। राज्य सरकार बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन को 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। थॉमस कप जीतने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इसका ऐलान किया।
मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से बात की और थॉमस कप जीतने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारतीय टीम ने पूरी दुनियां में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य सेन व अन्य खिलाडियों की बदौलत भारतीय टीम ने बहुत बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति के तहत खिलाडियों के प्रोत्साहन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हर खेल को प्रोत्साहन देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को 15 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है। शुरू से ही बच्चों में खेलों के प्रति रुझान पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए राज्य भर में सुविधाओं के विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है।