11/11/2024
बदमाशों ने स्कूटी सवार से नगदी व मोबाइल लूटा
रुड़की(आरएनएस)। मोहल्ला हलका निवासी अब्दुल रहमान स्कूटर पर सवार होकर रुड़की से मंगलौर लौट रहे थे। जैसे ही वह एक कार शोरूम के पास पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगाकर मोबाइल और एक हजार रुपये की नगदी लूट ली। लूटपाट के बाद बदमाश तांशीपुर जाने वाले रास्ते की ओर से फरार हो गए। लूट की सूचना से पुलिस मे हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।