
उत्तरकाशी(आरएनएस)। नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को बड़कोट पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी अतोल सिंह रावत के पक्ष में जनता से अपील की । इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। कहा कि भाजपा जीती तो जल्द ही बड़कोट की पेयजल समस्या का शीघ्र निस्तारण होगा। मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रत्याशी अतोल रावत के समर्थन में निकाले गए रोड शो में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में इसी माह यूसीसी लागू होगा तथा शशक्त भू कानून भी राज्य में लागू होगा, देवभूमि की डेमोग्राफी चेंज नहीं होने देंगे। कहा कि भाजपा सरकार ने नकल विरोधी कानून बनाकर नकल माफियाओं की कमर तोड़ी है। कहा कि कांग्रेस व निर्दलीयों ने प्रदेश की विकास गति रोकने के काम किये है। मुख्यमंत्री ने बड़कोट, नौगांव, पुरोला में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी अतोल रावत ने जनता को आश्वस्त कर कहा कि वह नगर के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर प्रदेश मिडिया प्रभारी मनवीर चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा, पूर्व विधायक मालचंद, रमेश चौहान, यशोदा राणा, पवन नौटियाल, हरिमोहन सिंह, मीनाक्षी रौटा, कृष्णा राणा,भरत सिंह रावत, सते सिंह,प्यारेलाल हिमानी,विजय कुमार, जगत चौहान,मुकेश टम्टा, अमित रावत, जयप्रकाश रावत, प्रवीन रावत, सरत चौहान, गजेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।

