24/06/2024
बड़कोट में आंदोलनकारियों का धरना 20 वें दिन भी जारी
उत्तरकाशी(आरएनएस)। नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए आंदोलित स्थानीय लोगों का धरना सोमवार को 20 वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने सोमवार को धरना स्थल तहसील कार्यालय में मां यमुना की याचना करते हुए पानी के लिए भजन कीर्तन किए और धामी सरकार से जल्द मांगों के निस्तारण की मांग की। सोमवार को बड़ी संचया में नगर की महिलायें एवं बुजुर्ग धरना स्थल तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां पर सभी महिलाओं ने आंदोलन कारियों को अपना समर्थन दिया और सरकार से पम्पिंग पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति दिए जाने की मांग की। आंदोलनकारीयो का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो के नगरवासी पेयजल संकट से जूझ रहें है। सभी स्थानीय वासी लम्बे समय से यमुना नदी से 72 करोड़ की पम्पिंग पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृत की मांग करते आ रहे है। तथा गत 6 जून से तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी मांग पर कोई विचार नही किया। कहा कि जब तक स्वीकृति नही मिली तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, सरपंच अजय रावत, विजय रावत, भगत, पूर्ण सिंह रावत,रोहन चौहान, पूरण फर्स्वाण, सत्य प्रसाद नौटियाल, नरोत्तम रतूडी, प्रताप रावत, मीना शाह, सुलोचना, राजेन्द्र सिंह रावत, डॉ. सोवेंद्र चौहान, मनमोहन, संगीता जगूड़ी, सरला देवी, किशोरी राणा, सुरतीमा देवी,कली देवी, सुंदर देई, कॉमरेड बलवीर रावत, प्रीति रावत, किरन, प्रीतम, दिनेश रावत, उपेन्द्र असवाल, नीरज रावत, जय सिंह चौहान, चन्द्रमणि, सुभाष, चैन सिंह आदि मौजूद रहे।