बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पूर्व विधायक का धरना कल
अल्मोड़ा। उत्तराखंड सहित पूरे देश में बेरोजगारी की मार से जूझ रहे युवाओं के लिए रोजगार की मांग एवं बेतहाशा बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस सिलेंडर सहित रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की दिन प्रतिदिन बढ़ रही कीमतों को कम करने की मांग को लेकर अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी आगामी 26 फरवरी शुक्रवार को केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगें। उन्होंने बताया कि नगर में जुलूस निकालकर सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगे। कहा कि उत्तराखंड सहित पूरे देश में आज युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है। परंतु शिक्षा हासिल करने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। आलम यह है कि आज पूरे देश में बेरोजगारी दर आज तक के उच्च शिखर पर है। आज पूरे देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सहित खाद्यान्नों की कीमतें इतनी बढ़ गयी हैं कि एक आम आदमी के लिए अपना परिवार तक पालना भारी पढ़ रहा है। डबल इंजन की इस सरकार में ना तो युवाओं के लिए रोजगार हैं और ना ही इस सरकार की मंशा महंगाई को कम करने की है।