बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

ऋषिकेश। कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता तंग आ चुकी है। कांग्रेसियों ने महंगाई पर रोक लगाने और युवाओं को रोजगार देने का मुद्दा उठाया। सोमवार को डोईवाला कांग्रेस भवन के समक्ष कांग्रेसियों ने पुतला फूंककर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष गौरव सिंह चौधरी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस समेत आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान को छू रही है। ऐसे में आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। भाजपा सरकार उद्योगपतियों की सरकार है। यह सरकार आम आदमी का गलाघोंट उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है। कहा कि जनता चुनाव में इसका करारा जबाव देगी।प्रदर्शन करने वालों में सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल, कांग्रेसी महिला सेवा दल की अध्यक्ष हेमा पुरोहित, राजवीर खत्री, रणजीत सिंह, राहुल सैनी, स्वतंत्र बिष्ट, अजय रावत, मोहित नेगी, भारत भूषण, गौरव मल्होत्रा, जसवंत सिंह, कृपाल सिंह, गोपाल शर्मा, सोनिका चौहान, संगीता तोमर, सोनी कुरेशी आदि शामिल रहे।