बड़े भाइयों से पहले शादी की जिद पर अड़े युवक ने खाया जहर

रुड़की। बड़े भाइयों से पहले शादी कराने की जिद पर अड़े युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी लोग एक युवक को लेकर सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। परिजनों ने बताया कि युवक ने घर में रखी चूहे मारने की दवा खाई है। बताया कि 25 वर्षीय युवक के दो बड़े भाई और हैं और उनकी अभी शादी नहीं हुई है। युवक कई दिनों से अपनी शादी कराने की जिद पर अड़ा हुआ था। परिवार वालों ने उसे समझाया कि अगर उसकी शादी पहले करा दी तो बड़े भाइयों की शादी में आगे अड़चन आ सकती है। समाज के लोग पूछेंगे कि बड़े भाइयों की शादी न कराकर छोटे भाई की शादी क्यों कराई। परिजनों के इनकार करने के बाद आहत युवक ने आत्महत्या के इरादे से घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे सिविल अस्पताल लाए। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर भेज दिया गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version