युवक ने लगाया उत्पीडऩ का आरोप

रुडकी। ब्याज की रकम नहीं लौटाने पर सूदखोर ने युवक का उत्पीडऩ शुरू कर दिया। मामला कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता कराई। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी युवक ने करीब 40 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। लॉकडाउन में काम धंधा चौपट होने के बाद युवक ब्याज नहीं चुका पाया। काफी समय से सूदखोर युवक का उत्पीडऩ करता आ रहा है। मामला कोतवाली पहुंचा तो सोमवार को दोनों पक्षों को बुलाया गया। जहां दोनों पक्षों ने दरोगा के सामने अपनी बात रखी। युवक का कहना है कि मुजफ्फरनगर निवासी ताऊ के उपचार के लिए उसे मजबूरन ब्याज पर रकम लेनी पड़ी। लॉकडाउन में काम धंधा ठप होने के कारण आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है। वहीं सूदखोर का कहना है कि युवक रकम लौटाने में आनाकानी कर रहा है। कोई काम धंधा भी नहीं कर रहा है। ब्याज और मूल की रकम अदा न करने की नियत से युवक शहर छोडक़र भी फरार हो सकता है। उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर बातचीत कराई गई। युवक ने 6 माह के अंदर मूल और ब्याज चुकाने की बात कही है।