कांवड़िये की मौत के मामले में केस दर्ज

रुड़की। कांवड़िये की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को गांव खामपुरा नारनौल महेंद्रगढ़ हरियाणा निवासी सुनील ने तहरीर देकर बताया कि भाई सुरेंद्र 27 जुलाई को डाक कांवड़ के लिए आया था। ढंडेरी गांव के पास अज्ञात वाहन ने भाई को टक्कर मार दी थी। राहगीरों ने भाई को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान भाई की मौत हो गई थी। भाई को ढूंढते हुए परिजन अस्पताल पहुंचे थे। जहां भाई के शव की शिनाख्त परिजनों ने की थी। शव को घर ले जाकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version