दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। दस साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी और बच्ची की मां के प्रेमी को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इससे पहले पुलिस बच्ची की मां को दुष्कर्म के मामले को छिपाने पर गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार देर रात कनखल थाने पहुंचे पिरान कलियर क्षेत्र के एक ग्रामीण ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसकी पत्नी का मदन शर्मा निवासी खेड़ी मुबारिक पुर लक्सर से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। पत्नी एक माह पूर्व विवाद होने पर दस साल की बेटी को लेकर प्रेमी के यहां रहने चली आई थी। दो दिन पूर्व वह अपनी बेटी को लेकर यहां आया। बेटी ने पड़ोस की एक महिला को जानकारी दी थी कि मां के प्रेमी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। मां ने इस मामले का दबाने का प्रयास किया। मामला सामने आया तो कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। बुधवार को पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी मदन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी पेशे से ट्रक चालक है, आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।


Exit mobile version