शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 13 लाख की ठगी

ऋषिकेश(आरएनएस)। मुनिकीरेती निवासी एक शख्स को शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छी कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने करीब 13 लाख रुपये का चूना लगा दिया। धोखाधड़ी का पता लगने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मुनिकीरेती स्थित चौदहबीघा निवासी आरएस गुसाईं ने तहरीर दी। बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सऐप के माध्यम से मैसेज आया। अज्ञात ने अमेरिकन सिक्योरिटी कंपनी में खुद को फाइनेंस अधिकारी बताया। आनंद नामक युवक ने शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छा पैसा कराने का लालच दिया। बताया कि वह भारत में भी अपना शेयर ट्रेडिंग का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं। व्हाट्सऐप पर ही एक लिंक भेजकर ग्रुप में जोड़ा गया्र, जिसके बाद मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड कराई। पीड़ित ने बताया कि इसीबीच उसके बैंक खाते से 13,72,500 रूपये की ठगी कर ली गई। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पहचान के लिए पुलिस के साइबर एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है। जल्द ही अज्ञात की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।