बच्चों के विवाद में भाइयों में पथराव

रुड़की। बच्चों के विवाद में भाइयों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। मामूली बात पर पथराव से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों के आने पर सुलह के प्रयास चल रहे हैं। इकबालपुर चौकी क्षेत्र के गांव हरजौली झोझा में दो भाइयों के बच्चों में किसी बात को लेकर मंगलवार देर शाम विवाद हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव शुरू हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे हैं। इकबालपुर चौकी प्रभारी हाकम सिंह ने बताया कि बच्चों के विवाद में दो भाइयों में झगड़ा हो गया था। मामला शांत कराया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version