मासूम बच्ची की हत्या में आरोपी ताई गिरफ्तार, जेल भेजा

रुद्रपुर(आरएनएस)। तीन वर्षीय मासूम आयत को उसकी ताई मुस्कान ने ही गला दबाकर मार डाला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। शनिवार को नयागांव निवासी तीन वर्षीय आयत पुत्री महफूज खान को अचेतावस्था में अस्पताल में लाया गया था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मौत संदिग्ध होने के कारण जांच की तो सीसीटीवी फुटेज में आयत को नजदीकी रिश्ते की ताई मुस्कान अपने घर से गोद में उठाकर पास के निर्माणाधीन मकान में ले जाते दिखी। निर्माणाधीन मकान के बाथरूम में अचेतावस्था में आयत मिली थी। एसएसआई हरविंदर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आयत की मौत दम घुटने से बताई गई है। पुलिस ने आरोपी मुस्कान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ माह पूर्व उसकी पुत्री की मौत हुई थी। हालांकि मौत निमोनिया से हुई थी, लेकिन उसे आयत के परिवार से चिढ़ हो गई थी। पुलिस ने आरोपी मुस्कान को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।