कोरोनिल पर प्रश्नचिह्न लगाना ओछापन : बाबा रामदेव

हरिद्वार। पतंजलि की कोरोनिल दवा पर हाल ही में उपजे विवाद के बाद गुरुवार को बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोरोनिल को दुनिया के 158 देशों ने सर्टिफाई कर दिया है। इसके विरोध को उन्होंने ओछापन बताया। हरिद्वार में चंद्राचार्य चौक पर श्री चंद्र भगवान की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि द्वारा निर्मित कोरोनिल दवा पूर्णत: सर्टिफाइड है। डब्ल्यूएचओ और जीएमपी ने जो प्रोटोकॉल बनाए हैं उनके अनुरूप पतंजलि को कोरोनिल बेचने का सर्टिफिकेट मिला है। विश्व के 158 देशों में पतंजलि को कोरोनिल बेचने का सर्टिफिकेट मिल गया है और पतंजलि कोरोनिल के साथ 100 से अधिक औषधियां बेच रहा है। कोरोनिल साइंटिफिक और रिसर्च बेस्ड दवाई है। उन्होंने कहा कि किसी के भी द्वारा कोरोनिल पर प्रश्नचिह्न लगाना ओछापन है जो ठीक नहीं है।