बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली फाटा पहुंची

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली मंगलवार देर शाम फाटा पहुंची। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने डोली का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। जगह जगह भक्तों द्वारा बम बम भोले के जयकारों के साथ डोली का भव्य स्वागत किया जा रहा है। बुधवार को डोली रात्रि विश्राम के लिए गौरीकुंड पहुंचेगी।विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम की यात्रा 10 मई से शुरू होगी। यात्रा को लेकर केदारघाटी ही नहीं बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं में उत्साह है। मंगलवार को बाबा केदार की डोली पूजा-अर्चना के बाद सुबह गुप्तकाशी से फाटा के लिए रवाना हुई। देश के विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय भक्तों के साथ डोली देर शाम फाटा पहुंची। यहां पहले से ही मौजूद लोगों द्वारा बाबा की डोली का जोरदार स्वागत किया। बाबा की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली का नाला, नारायणकोटि, मस्ता, खुमेरा, व्यूंग आदि स्थानों सड़कों में खड़े भक्तों के साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा भी पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया और क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना की। सेना की 6 ग्रेनेडियर रेजिमेंट के बैंड की मधुर धुनों के बीच डोली फाटा पहुंची। यहां पूजा-अर्चना के बाद डोली को विश्राम के लिए रखा गया। बुधवार 8 मई को डोली रात्रि विश्राम को गौरीकुंड पहुंचेगी, जबकि गुरुवार 9 मई को डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जहां 10 मई को विधि विधान और परम्परानुसार सुबह 7 बजे भगवान केदारनाथ धाम के कपाट देश-विदेश के तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इधर, डोली आगमन पर फाटा में पंच केदार सेवा सांस्कृतिक मंच द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जबकि होटल एसोसिएशन द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, केदारनाथ धाम के पुजारी शिवशंकर लिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, विष्णुकांत कुर्मांचली, रमेश जमलोकी, गंगाराम सेमवाल, विजय प्रकाश जमलोकी, जगत रमोला सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।