बाप-बेटे पर फर्जीवाड़े से कंपनी निदेशक पद से हटाने का आरोप

देहरादून। युवती ने बाप-बेटे पर फर्जीवाड़ा कर उसे कंपनी निदेशक पद से हटाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर डीजीपी कार्यालय में तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि मोहनी राणा निवासी श्यामपुर, अंबीवाला, आर्केडियाग्रांट ने तहरीर दी। कहा कि मनीष सोलंकी ने अपने पिता शिव नारायण की कंपनी हैबरिक इनफ्रास्ट्रक्चर में उन्हें वर्ष 2017 में निदेशक बताया। आरोप है कि 16 मई 2022 को फर्जीवाड़े से उन्हें कंपनी निदेशक के पद से हटा दिया गया। मोहनी का आरोप है कि फर्जी दस्तावेज लगाकर ऐसा किया गया। इसके बाद से महिला परेशान हैं। उनकी तहरीर पर पुलिस आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।


Exit mobile version