बाप और दो बेटों पर दलित उत्पीड़न का केस दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।  कान्हावाली के युवक ने छह लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। इसे नाराज आरोपियों ने युवक के दोस्त को फोन पर धमकाकर जातिसूचक शब्द कहे। पीड़ित ने फोन करने वाले आरोपी और उसके दो बेटों के खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। लक्सर के कान्हावाली गांव का राजेश पुत्र मोहर सिंह गत दिवस लक्सर आया था। यहां तहसील मुख्यालय के पास खानपुर थाने के गिद्धावाली निवासी कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी। राजेश ने लक्सर कोतवाली में गिद्धावाली निवासी दिनेश, उसके बेटे विशाल और दीपक सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों को संदेह था कि गिद्धावाली के ही बाबूराम ने मुकदमा दर्ज कराने में मदद की है। आरोप है कि इससे नाराज होकर दिनेश ने दरगाहपुर में बाबूराम के दोस्त अंकित को फोन किया। फोन पर दिनेश और उसके दोनो बेटों ने बाबूराम के बारे में जातिसूचक शब्द कहते हुए उसकी हत्या करने की धमकी दी।