बाल श्रम कराने पर दो दुकान स्वामियों पर मुकदमा

देहरादून। बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत जिला टास्क फोर्स ने क्लेमनटाउन में निरीक्षण किया। इस दौरान बाल श्रम करते हुए मिले दो बच्चों को रेस्क्यू किया गया। श्रम विभाग की ओर से क्लेमनटाउन थाने में दो दुकान स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर मिली शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि श्रम विभाग की ओर से तहरीर दी गई। इसमें आरोप है उत्तर प्रदेश निवासी 13 वर्षीय किशोर जायसवाल ट्रेडर्स सुभाषनगर देहरादून में काम करता मिला। जबकि एक अन्य 10 वर्षीय किशोर गौरभ टी स्टॉल एवं फास्ट फूड आशारोड़ी चेक पोस्ट में बाल श्रम करता मिला। दोनों मामलों में दुकान स्वामी ममता जयसवाल और सचिन कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।