04/03/2021
बाल संरक्षण को ठोस कार्ययोजना बनाएं : डीएम

बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार कहा कि बाल संरक्षण के लिए बाल संरक्षण अधिकारी ठोस कार्ययोजना बनाएं। सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से 1098 हेल्पलाइन का डिस्पले करवाएं। पैरालीगल वॉलिंटियर्स के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ बच्चों के कौशल विकास कराने के साथ ही राज्य सरकार की योजना को को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेंद्र सिंह, कपकोट प्रमोद कुमार, गरुड़ जयवर्द्धन शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी बीसी जोशी, सदस्य बाल कल्याण समिति मोहन चंद्र जोशी, तारा चन्द्र जोशी, जगदीश जोशी आदि मौजूद रहे।