बाढ़ ड्यूटी में लगे शिक्षकों की ड्यूटी हटाने की मांग

रुद्रपुर। खटीमा राजकीय जूनियर हाइस्कूल शिक्षक संघ ने बाढ़ ड्यूटी में लगे शिक्षकों की डयूटी हटाये जाने की मांग की। शिक्षकों ने नानकमत्ता विधायक को ज्ञापन सौंपकर कहा कि कोविड 19 के कारण विगत दो वर्षों से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का पठन-पाठन प्रभावित हुआ है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों को वर्तमान शैक्षिक सत्र में विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए अधिक प्रयास किए जाने हैं। शिक्षकों ने कहा कि इस समय शिक्षकों का विद्यालयों में रहना अति आवश्यक है। विभाग द्वारा प्रतिमाह निर्धारित पाठ्यक्रम और मासिक परीक्षाएं भी करवाई जा रही हैं। उच्चतम न्यायालय द्वारा भी दिए गए निर्देशों के अनुसार शिक्षकों से शैक्षणिक कार्य के अलावा अन्य गैर शैक्षणिक कार्य न करवाया जाए। इसके बावजूद भी शिक्षकों की ड्यूटी अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाये जाने से शैक्षिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वभाविक है। शिक्षकों ने कहा कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को बाढ़ की ड्यूटी से कार्यमुक्त रखा जाए। ज्ञापन देने वालो में राजकुमार राणा, शंकर बिष्ट, भानुप्रकाश, देव सिंह राणा, पूर्व जिला मंत्री जितेंद्र प्रताप सिंह, रईस अहमद, गणेश सिंह, जगदीश कनोजिया, दिनेश राणा मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version