बाढ़ आपदा चेक न मिलने पर ग्रामीणों ने किया तहसीलदार का घेराव
रुद्रपुर(आरएनएस)। डेढ़ महीने पहले खटीमा में आई बाड़ आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने तत्काल प्रशाशन को सभी को पांच हजार का चेक वितरण करने का आदेश जारी किया था। लेकिन आज डेढ़ महीना बीत गया अभी तक कई वंचित रह चुके परिवारों को चेक वितरण नही किया गया है। कई गावों में एक महीने पहले सर्वे भी हो गया लेकिन अभी तक उन परिवारों को आपदा का चेक वितरण नही हो पाया है। शुक्रवार को ऐसे सैकडो ग्रामीण भाजपा नेता नंदन सिंह खड़ायत के नेतृत्व में तहसीलदार हिमांशु जोशी से मिले और उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि सर्वे हुए एक महीना हो गया है लेकिन अभी तक उनको आपदा का चेक वितरण नही हुआ है। ग्रामीणों में वार्ड नंबर दस के कई परिवार तो कुछ इस्लामनगर के भी मौजूद रहे। भाजपा नेता नंदन सिंह खड़ायत ने कहा कि डेढ़ महीने पहले खटीमा में बाड आपदा आई थी जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा सभी परिवारों को प्रशाशन के माध्यम से पांच हजार का चेक वितरण किए गए थे लेकिन तहसील प्रशासन की कमी के द्वारा कुछ बाड़ छेत्र में चेक वितरण नही हुए है।जिस पर तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया की एक हफ्ते में सभी को चेक वितरण किया जाएगा।