जंगल में बादल फटने से तबाही

बागेश्वर। नगर के नजदीकी गांव आरे के जंगल में मंगलवार की सुबह बादल फट गया। इससे जंगल से बहने वाले अस्थाई गधेरे उफान पर आ गए। बारिश के पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा भी नीचे की ओर बहने लगा। इसके साथ ही बड़े-बड़े पत्थर व बोल्डर भी गिरने लगे। जंगल से आई आफत ग्रामीण नंदन राम की गोशाला को नष्ट कर गई। उनके एक साल पहले बने मकान में कई जगह दरारें पड़ गई। बॉथरूम भी मलबे में समा गया। गधेरे की जद में उनका पूरा मकान ही था, गनीमत रही कि पहाड़ से गिरे भारी बोल्डर ने उसका रास्ता बदल दिया। बोल्डर गधेरे में बहते हुए आया और मकान के पास ही जम सा गया। अगर विशालकाय बोल्डर मकान पर गिरा होता तो बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता था, लेकिन बोल्डर मकान और गधेरे के बीच में अड़ गया। इससे ग्रामीण का मकान और परिवार दोनों बच गया। हालांकि गधेरे के मलबे से उनका उपजाऊ जमीन और खेतों में खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है। अन्य ग्रामीणों की जमीन भी मलबे में दब गई है।