बीएड प्रशिक्षुओं ने क्षय दिवस पर चलाया जनजागरूकता अभियान

अल्मोड़ा। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के बीएड प्रशिक्षुओं ने संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष प्रो विजयारानी ढ़ौडियाल के नेतृत्व में एक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें लोअर माल रोड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत कौशल विकास का प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों को क्षय रोग के लक्षणों, बचाव से संबंधित उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षुओं ने कौशल विकास का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को क्षय रोग से उत्पन्न होने वाली शारीरिक विकारों एवं निदान विषय पर खुली परिचर्चा की।
गौरतलब है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरकार की ओर से संचालित एक कौशल विकास कार्यक्रम है, जो निशुल्क दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत 7 माह का निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रतिभागियों को दिया जाता है। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से रोजगार उन्मुख है इस कार्यक्रम में खाद्य एवं पेय तथा ग्राहक संबंधी प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। बुधवार को जनजागरूकता अभियान में अनीता पांडे, कमल कांडपाल, जयश्री नेगी, कमलेश सिंह, उपासना जोशी, रमेश चंद बहुगुणा, कविता गोस्वामी, हिमांशु कांडपाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version