श्री राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए रामभक्त करेंगे सहयोग : प्रदेश सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद रणदीप पोखरिया

अल्मोड़ा। आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद रणदीप पोखरिया ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए देशभर के प्रत्येक राम भक्तों का सहयोग लिया जाएगा इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पूज्य संतों व शेष समाज के लोगों के साथ घर घर जाएंगे। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान की घोषणा करते हुए श्री पोखरिया कहा कि आगामी मकर संक्रांति 15 जनवरी से 5 फरवरी तक चलने वाले सघन अभियान में विहिप कार्यकर्ता उत्तराखंड के 14 हजार 526 गांव व 73 नगरों के 24 लाख परिवारों से संपर्क कर श्री राम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रसार करेंगे। देश की हर जाति, मत, संप्रदाय, क्षेत्र भाषा के लोगों के सहयोग के साथ राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का स्वरूप लेगा। असंख्य राम भक्तों के संघर्ष और बलिदान को नमन करते हुए उन्होंने सभी राम भक्तों से इस राम काज के लिए बढ़-चढ़कर आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें सिर्फ निधि दान ही नहीं अपितु समय दानी भी चाहिए।
श्री पोखरिया ने साथ ही कहा कि भगवान श्री राम की जन्मभूमि को पुनः प्राप्त कर देश के सम्मान की रक्षा के लिए हिंदू समाज ने पांच सदियों तक संघर्ष किया, अंततः समाज की भावनाओं तथा मंदिर से जुड़ी इतिहास की सच्चाई को सर्वोच्च अदालत ने स्वीकार कर भारत सरकार को एक न्यास बनाने का निर्देश दिया। सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से न्यास की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने अयोध्या पूजन कर मंदिर के निर्माण को गति प्रदान की।
श्री रणदीप पोखरिया जी ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को इस मंदिर के इतिहास की सच्चाईयों से अवगत कराने की योजना बनी है देश के कम से कम आधी जनसंख्या को घर-घर जाकर श्रीराम की ऐतिहासिक सच्चाई से अवगत कराया जाएगा। कश्मीर से कन्याकुमारी, कटक से अटक तक उत्तराखंड के प्रत्येक नगर, गांव, बस्ती हर हिंदू परिवार तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति उत्तराखंड के कार्यकर्ता पहुंचकर श्री राम मंदिर का साहित्य देंगे तथा उनका सहयोग लेंगे। इस जनसंपर्क अभियान से हजारों कार्यकर्ता जुटेंगे तथा समाज स्वेच्छा से सहयोग करेगा। आर्थिक विषय में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए न्यास से ₹10, 100, 1000 रुपये के कूपन छपाए हैं समाज जैसा देगा उसी के अनुरूप कार्यकर्ता कूपन या रसीद देंगे और करोड़ों घरों में श्री राम जी का चित्र पहुंचाया जाएगा।
जिला अभियान प्रमुख गोपाल सिंह नयाल ने कहा कि जिला अल्मोड़ा के सारे नगरों व खंडों से लगभग सभी परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य है ।
बैठक में लोकेश कालाकोटी, शिव सिंह राणा, जगदीश नेगी, हेम पांडे, प्रमोद बिष्ट, भारतेंदु कांडपाल, राजन जोशी, अजय वर्मा, प्रकाश लोहनी आदि उपस्थित रहे ।