अवैध शराब की भट्टी चला रहे तीन पकड़े

रुड़की।  पुलिस ने कुआं खेड़ा गांव के जंगल में संचालित की जा रही अवैध शराब की भट्टी पकड़ी। मौके से तैयार की गई 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ लोगों द्वारा कुआं खेड़ा गांव के जंगल में अवैध शराब की भट्टी संचालित की जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही उनके नेतृत्व में दरोगा नरेंद्र तोमर पुलिसकर्मी अरुण व होमगार्ड आजाद के साथ मौके पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि इस दौरान घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

error: Share this page as it is...!!!!