अवैध रूप से पशु कटान कर रहे दो लोग गिरफ्तार

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से पशु कटान कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर भैंसे का 210 किलो मांस व कटान में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मौहल्ला कस्साबान में कुछ लोग बिना अनुमति के अवैध रूप से पशु कटान कर रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड गो संरक्षण स्ववाड गढ़वाल परिक्षेत्र की टीम ने दबिश देकर काटे गए भैंसे के मांस व उपकरणों सहित उस्मान व अनवेज निवासी कस्साबान को गिरफ्तार कर लिया। पशु चिकित्सा अधिकारी सुमन सैनी को भी मौके पर बुलाया गया। जिनके द्वारा मांस भैंसे का होने की पुष्टि की गयी। गिरफ्तार आरोपी पशु कटान का लाईसेंस भी नहीं दिखा जाए। बरामद मांस को पशु चिकित्साधिकारी की मौजूदगी में डिस्पोज कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने बिना अनुमति पशु कटान करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर आशीष कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र, प्रवीण खत्री, प्रवीण कुमार व कुलदीप शामिल रहे।


Exit mobile version